TRP डेस्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शपथ ग्रहण के अगले दिन ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने घोषणा की है कि 23 मार्च से पंजाब में एंटी करप्शन हेल्पलाइन की शुरूआत की जाएगी जिससे व्हाट्सएप पर लोग अपनी शिकायत दर्ज करा पाएंगे। यह पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की ओर एक बड़ा कदम साबित होगा। भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए कहा कि “भगत सिंह जी के शहीदी दिवस पर हम एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी करेंगे वह मेरा पर्सनल व्हाट्सएप नंबर होगा। अगर आपसे कोई भी रिश्वत मांगे तो उसको उसकी वीडियो या ऑडियो रिकॉर्डिंग करके मुझे भेज देना। भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। पंजाब में अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा।”

बता दें इससे पहले भगवंत मान ने आज सुबह ही ट्वीट करके बताया था कि वह कुछ बड़ा फैसला लेने वाले हैं जो पंजाब के इतिहास में किसी ने भी नहीं लिया। जिसके बाद आज शाम 4:00 बजे लगभग भगवंत मान ने ट्वीट कर बताया कि पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए उनका यह कदम है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर