TRP डेस्क : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल ने एक अनुकरणीय पहल की है। उन्होंने पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि मुझे जो पेंशन पूर्व विधायक के रुप में मिलेगी वह मुझे नहीं चाहिए। इसे पंजाब प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए खर्च कर दिया जाए।

प्रकाश सिंह बादल का यह निर्णय अनुकरणीय है। इस निर्णय के बाद अब देश के सभी पूर्व सांसदों और पूर्व विधायकों पर दबाव रहेगा कि जनता के हित में वे भी इसका अनुसरण करें। और ऐसे अनुरोध पत्र सभी अपने अपने प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष को सौपें। प्रकाश सिंह बादल ने यह सुझाव भी दिया कि “अगर पूर्व विधायकों और पूर्व सांसदों को पेंशन देना ही है तो वे जिस जिस पार्टी से निर्वाचित होकर आए हैं उन पार्टियों के के फंड से उन्हें पेंशन दिया जाए। जनता के टैक्स से जनप्रतिनिधि के नाम से निर्वाचित होने वाले लोगों को पेंशन नहीं दिया जाना चाहिए।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर