Petrol Diesel Price: होली के बाद फिर महंगा हुआ कच्चा तेल, जानिए आज आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल-डीजल के भाव

टीआरपी डेस्क। रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच जारी युद्ध के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शनिवार, 19 मार्च को कच्चे तेल की कीमतों में एक बार फिर तेजी दर्ज की जा रही है। शनिवार, 19 मार्च को इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें बढ़कर 107.9 डॉलर प्रति बैरल हो गई हैं।

आज इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतें 1.21 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 108 डॉलर प्रति बैरल पर आ पहुंची हैं। इसी के साथ भारत की शीर्ष तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल (Petrol & Diesel) की नई कीमतें भी जारी कर दी हैं।

दिल्ली में 2 दिसंबर, 2021 से नहीं बदले ईंधन के दाम

केंद्र सरकार द्वारा टैक्स में कटौती के ऐलान के बाद दिल्ली में 4 नवंबर से पेट्रोल की कीमतें घटकर 104 रुपये प्रति लीटर हो गई थी। केंद्र सरकार द्वारा टैक्स में कटौती के बाद दिल्ली सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर वसूले जाने वाले टैक्स में कटौती का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद दिल्ली में 2 दिसंबर, 2021 से पेट्रोल की कीमतें 95.41 रुपये प्रति लीटर हो गई थी। यानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 दिसंबर, 2021 से कोई बदलाव नहीं हुआ है।

देश के बड़े शहरों में आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

शहरपेट्रोल के दाम (रुपये प्रति लीटर में)डीजल के दाम (रुपये प्रति लीटर में)
दिल्ली95.4186.67
मुंबई109.9894.14
चेन्नई101.4091.43
कोलकाता104.6789.79
नोएडा95.5187.01
रांची98.5291.56
बेंगलुरु100.5885.01
लखनऊ95.2886.80
भोपाल107.2390.87

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर