रायपुर। राजधानी रायपुर से 8 मार्च को एक तीन साल के मासूम का दो युवकों ने अपहरण कर लिया था। इस घटना के बाद पुलिस और एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट (Anti Crime and Cyber Unit) मामले की जांच में कर रही थी। कोई सुराग न मिलने पर रायपुर पुलिस ने SIT (Special Investigation Team) का गठन किया।

दरअसल, रायपुर के राजेंद्र नगर बूढ़ी माई मंदिर के पास से मंगलवार की देर रात करीबन 2 बजे बाइक सवार बदमाशों ने 3 साल के सुभाष सोनवानी का अपहरण कर लिया था। वारदात के 13 दिन बाद रायपुर पुलिस ने उन बदमाशों को धुंढ निकाला।

गरीब परिवार से है मासूम:
बता दें सुभाष अपने मां-बाप के साथ मंदिर के बाहर झोपड़ी में रहता है। अपहरण के दौरान सुभाष अपने माँ-बाप के साथ सो रहा था। सुबह जब मां की आंख खुली तो बच्चे को नहीं देखकर आसपास तलाश शुरू की। जब मासूम कहीं नहीं मिला तो उसने पति को इसके बारे में बताकर सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, सुभाष का अपहरण यूपी गैग के लोगों ने किया था। आज पुलिस करेगी मामले का खुलासा। अपहरणकर्ता मासूम को देहरादून लेकर चले गए थे। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी इरफान ने अपने साले को बच्चा देने के लिए सुभाष का अपहरण किया था। पुलिस ने इरफ़ान और सलीम को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल बच्चा पुलिस के साथ है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…