नवा रायपुर में आंदोलन स्थल पर किसानों ने कुछ इस तरह मनाई होली
नवा रायपुर में आंदोलन स्थल पर किसानों ने कुछ इस तरह मनाई होली

रायपुर। नवा रायपुर से प्रभावित किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। इस दौरान होल का त्यौहार भी किसानों ने आंदोलन स्थल पर ही मनाया। यहां दो दर्जन गावों के पुरुष-महिलाएं और बच्चे एकत्र हुए। बच्चों ने जहां एक ओर नृत्य किया और कविताएं सुनाई, वहीं बड़ों ने फ़ाग गाते हुए जमकर नृत्य भी किया।

किसान आन्दोलन स्थल पर होली त्यौहार को परम्परा अनुसार मनाते हुए उत्साह व उमंग से रंग गुलाल, छत्तीसगढ़ी व्यंजनों एवं नगाड़ा बजाते नाचते-गाते हुए धूमधाम से मनाया गया। आन्दोलन स्थल पर प्रभावित गावों से महिलाएं, किसान व मजदूर, नौजवान साथी, पंच-सरपंच एवं समिति प्रमुख व सदस्य गणों की उपस्थिति रही।

प्रभावित किसानों द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि शासन-प्रशासन किसान परिवारों के साथ न्याय करे और उनके अधिकार दे दे। इन्हीं आशा व विश्वास के साथ चीफ सेक्रेटरी व प्रशासनिक अधिकारी से वार्ता के आमंत्रण का वे इन्तजार कर रहे हैं। उन्हें शासन पर भरोसा आज भी हैं।

देखें VIDEO :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net