Coronavirus Updates : देश में 24 घंटे में 2745 नए केस दर्ज, 18 हजार के पार हुए एक्टिव मरीज
Coronavirus Updates : देश में 24 घंटे में 2745 नए केस दर्ज, 18 हजार के पार हुए एक्टिव मरीज

नेशनल डेस्क। देशभर में जारी वैक्सीनेशन अभियान की वजह से कोरोना के नए मामलो में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इसी कड़ी में देश में रविवार को कोविड-19 के 1,549 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,30,09,390 हो गई है।

बता दें संक्रमण के नए मामले 689 दिनों में सबसे कम हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में 31 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,16,510 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.40 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में 3,84,499 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई और अब तक 78.30 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हुई है। संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,24,67,774 हो गई है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 181.24 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर