रायपुर। प्रदेशभर के स्वास्थ्य केंद्रों की आज व्यवस्थाएं बिगड़ सकती है। दरअसल आज राज्य के स्वास्थ्य संयोजक और वनकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।

गौरतलब है कि 6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशभर के करीब 15 हजार स्वास्थ्य संयोजक आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके चलते स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है।
स्वास्थ्य संयोजकों की मांग है कि उन्हें कोरोना भत्ता दिया जाए, इसके अलावा वेतन विसंगति दूर करने समेत 6 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इंसेंटिव में बढ़ोतरी और डाटा एंट्री के लिए अलग से प्रोत्साहन राशि देने की भी मांग कर रहे हैं।
वहीं वनकर्मी भी आज से हड़ताल पर रहेंगे। प्रदेश के लगभग 10 हज़ार वनकर्मी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितता कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जानकारी के अनुसर PCCF से बातचीत में निष्कर्ष नहीं निकलने के बाद आज से हड़ताल करेंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…