रायपुर : प्रदेश भर में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। गर्मी का आलम यह है कि मार्च में ही अप्रैल और मई जैसे गर्मी का लोगों को अनुभव होने लगा है। इस बीच मौसम विभाग की संभावना लोगों को डराने वाली है। मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है कि इस साल मार्च महीने की गर्मी प्रदेश में पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। बता दें कि 2017 में मार्च महीने में विगत 10 वर्षों में सर्वाधिक गर्मी महसूस की गई थी। पिछले 10 सालों में मार्च में केवल एक ही बार ऐसा हुआ है कि तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। पिछले 3 सालों से मार्च महीने का तापमान 40 डिग्री के आसपास ही रहा है। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कभी-कभी मार्च का अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंचा है। लेकिन इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च माह में प्रदेश के कुछ जिलों में टेंपरेचर 42 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा जो पिछले 10 सालों में सर्वाधिक तापमान होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर