हंगामे के बीच विधान सभा का बजट सत्र संपन्न, जुलाई के दूसरे सप्ताह में होगा मानसून सत्र
हंगामे के बीच विधान सभा का बजट सत्र संपन्न, जुलाई के दूसरे सप्ताह में होगा मानसून सत्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र समय से पहले ही संपन्न हो गया। इस दौरान घोषणा की गई कि विधानसभा का मानसून सत्र जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में प्रारम्भ किया जायेगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ का बजट सरप्लस है और इस बार 4500 करोड़ का राजस्व मिला है। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य ने 2012 -13 के बाद इस साल सबसे कम ऋण लिया है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सही समय पर हमारे हिस्से का पैसा दे दे तो हमें ऋण नहीं लेना पड़ेगा।

बता दें कि बजट सत्र 25 मार्च तक निर्धारित था, मगर आज जैसे ही सत्र के समापन की घोषणा की गई विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। उम्मीद की जा रही थी कि सत्र कम से कम 23 मार्च तक चलेगा मगर इसे 22 को ही ख़त्म कर दिया गया। विपक्ष ने कहा कि अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी थी, मगर सरकार चर्चा से बचना चाहती है, इस वजह से सत्र को पहले ही खत्म कर दिया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net