रायपुर। पांच राज्यों में चुनाव नतीजों के 10 दिन बाद महंगाई अपना रंग दिखा रही है। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में एक साथ बढ़ोतरी हुई है। बता दें तेल कंपनियों ने पेट्रोल 83 पैसे, डीजल 85 पैसे और घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा कर दिया है।

रायपुर में रसोईगैस सिलेंडर का दाम 1000 रुपए के पार जा पहुंचा है। बढ़े हुए दाम 22 मार्च से प्रभावी हो गए हैं। अब राजधानी में घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो) 1021 रुपए में मिल रहा है। इसी प्रकार पेट्रोल 83 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 101.94 रुपए तथा डीजल 85 पैसे बढ़कर 93.18 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net