Rice 500 and sugar 290 rupees a kg in Sri Lanka, conditions of starvation, citizens entering India illegally
Rice 500 and sugar 290 rupees a kg in Sri Lanka, conditions of starvation, citizens entering India illegally

कोलंबो। Inflation in Sri Lanka पड़ोसी देश श्रीलंका में महंगाई चरम पर पहुंच गई है। यहां एक किलो शक्कर 290 रुपए की, एक किलो चावल 500 रुपए का और 400 ग्राम दूध 790 रुपए में बिक रहा है।

पड़ोसी देश में महंगाई लोगों को भुखमरी की ओर धकेल रही है। देश दिवालिया होने की कगार पर है, इसलिए नाउम्मीद हो चुके कुछ परिवार अवैध तरीके से भारत आ रहे हैं। भारत लाने के बदले मछुआरों ने उनसे 50 हजार से 3 लाख रुपए तक ले लिए।