कटिहार। झारखंड के साहिबगंज और बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी घाट के बीच गंगा नदी में स्टोन के ट्रकों से भरे जहाज अनियंत्रित हो गया। जहाज पर करीब 14 ट्रकों में पत्थर लोड था। इसके साथ ही सभी ट्रकों के ड्राइवर और हेल्पर भी इसमें सवार थे। हादसे में जहाज के कर्मचारियों के साथ ट्रकों के ड्राइवर-खलासी सहित 10 लोगों की डूबने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन जहाज प्रबंधन का कहना है कि 8 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई है औऱ वो लौट आए हैं। 2 लोग अब भी लापता हैं जिसके लिए बचाव दल की और से रेस्क्यू की जा रही है। जहाज साहिबगंज से मनिहारी की ओर जा रहा था।

मिली जानकारी के मुताबिक जहाज पर कुल 14 ट्रक लोड थे। एक ट्रक का टायर फट गया। इस कारण वह अनियंत्रित होकर नदी के बीच धार में गिर गया इसके साथ ही 4 और ट्रक गिर गए। बाकी बचे ट्रकों को लेकर जहाज किनारे पर पहुंचा। 9 ट्रक जहाज पर पलट गए हैं, जबकि 5 ट्रक गंगा के बीच धार में डूबे हुए हैं। ट्रकों की तलाश और लापता लोगों की खोज के लिए टीम मौके पर पहुंच गई है। झारखंड सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बता दें गुरुवार को दोपहर ये जहाज रवाना हुआ था। नदी के अंदर कुछ दूर जाने पर इसमें खराबी आ गई थी। जहाज में मौजूद लोगों ने इसे ठीक किया। इसके बाद बैलेंस बिगड़ने से 5 ट्रक नदी में गिर गए। लापता लोगों की तलाश जारी है। इस हादसे की जांच करवाई जाएगी। ताकि भविष्य में इस तरह का हादसा ना हो।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…