रायपुर। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey) भले ही सिनेमाघरों तक दर्शकों को खींचने में उतनी कामयाब नहीं रही, लेकिन सोशल मीडिया पर इस फिल्म के डायलॉग्स का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। अब इस ट्रेंड में ‘बचपन का प्यार’ सहदेव दिर्दो भी कूद गए हैं. उनका एक वीडियो (Sahdeo Dirdo latest Video) खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वे ‘बच्चन पांडे’ के डायलॉग पर लिप-सिंक करते हुए नजर आते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स को सहदेव दिर्दो का यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है।

बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे 18 मार्च को रिलीज हुई थी, लेकिन अनुपम खेर की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के आगे यह फीकी पड़ गई। जैसा की फिल्म से उम्मीद की गई थी, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ अच्छा नहीं कर पा रही है। हालांकि, सोशल मीडिया की दुनिया में बच्चन पांडे के डायलॉग्स ट्रेंड में हैं. उनमें से ही एक है ‘गॉड फादर बोलते हैं…’ इस पर हर कोई रील बनाकर शेयर कर रहा है। अब इस डायलॉग को लेकर बचपन का प्यार फेम सहदेव दिर्दो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
वीडियो में देखिए, सहदेव दिर्दो बने बच्चन पांडे
छत्तीसगढ़ के सहदेव दिर्दो ने 24 मार्च को यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट viralboy_sahdev पर शेयर किया था। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘गॉड फादर बोलते हैं।’ इस वीडियो को अब तक 4 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। सहदेव दिर्दो के फैन्स को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है। कई यूजर्स ने इस पर फनी रिएक्शन भी दिया है।
गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में सहदेव दिर्दो का ‘बचपन का प्यार’ गाना इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ था। इसके बाद रैपर बादशाह ने इसका एक रीमिक्स वर्जन तैयार कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…