Petrol Diesel Price: After Kerala, Rajasthan also reduced petrol-diesel prices, ruckus in Chhattisgarh
Petrol Diesel Price: After Kerala, Rajasthan also reduced petrol-diesel prices, ruckus in Chhattisgarh

नई दिल्ली। (Petrol and Diesel Price Today) एक दिन के ब्रेक के बाद फिर पेट्रोल-डीजल के दाम शु्क्रवार को बढ़ गए। चार दिनों में तीसरी बार इनकी कीमतें बढ़ी हैं। पेट्रोलियम कंपनियों ने 82 पैसे तक का इजाफा कर दिया है। शुक्रवार 25 मार्च को पेट्रोल में 82 पैसे तो डीजल 80 पैसे तक महंगा हो गया। इससे आम आदमी को फिर से महंगाई का झटका लगा है।

अब पेट्रोल के दाम 107 रुपये 55 पैसे से बढ़कर 108 रुपये 37 पैसे हो गई। इसी तरह डीजल के लिए अब 92 रुपये 69 पैसे की जगह 93 रुपय 49 पैसे का भुगतान ग्राहकों को करना होगा।

गुरुवार को नहीं बढ़ी थी कीमतें

बता दें कि इससे पहले मंगलवार और बुधवार को लगातार दो दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। 22 मार्च को पेट्रोल 80 पैसे और डीजल 81 पैसे महंगा हो गया। इसके अगले दिन 23 मार्च को पेट्रोल में 75 जबकि डीजल के दाम में 73 पैसे की बढोतरी की गई।

इसके अगले दिन गुरुवार यानी 24 मार्च को कीमतें स्थिर रहीं। कोई इजाफा नहीं हुआ। लेकिन शुक्रवार को फिर से कीमतें बढ़ गई हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले समय में 10 रुपये प्रति लीटर तक दाम बढ़ सकते हैं।