कोविड की पहली लहर के दो साल बाद फिर शुरू हुईं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, चीन नहीं जाएगा एक भी विमान

टीआरपी डेस्क। कोरोना के चलते दो साल से बंद अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रविवार से शुरू हो रही हैं। 40 देशों के लिए 6 भारतीय और 60 विदेशी एयरलाइंस के विमानों की उड़ानें शुरू होंगी। भारत से 3,249 वीकली फ्लाइट्स उड़ेंगीं, लेकिन इनमें से चीन के लिए एक भी फ्लाइट नहीं है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विमान में सीटें खाली छोड़ने और PPE किट पहनने जैसी सभी पाबंदियां हटा दी हैं। सिर्फ मास्क पहनना जरूरी रहेगा। बता दें कि दो साल बाद फिर शुरू हुईं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, कोविड की पहली लहर के साथ ही रोक लगा दी गई थी।

इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के महाराष्ट्र, दादरा, नगर हवेली और दमन क्षेत्र के चेयरमैन जितेंद्र केजरीवाल ने बताया, लोगों ने इंटरनेशनल बिजनेस और एक्जीबिशन ट्रैवल करना शुरू किया है। भारत में इस वक्त यूरोप हॉलिडे सीजन है। मिडिल ईस्ट में RT-PCR टेस्ट और एक दिन क्वारैंटाइन जरूरी होने से लोग वहां जाने से बच रहे हैं।

कई देशों की कंपनियां फिर शुरू कर रहीं उड़ानें

  • अमीरात 1 अप्रैल से दुबई से भारत की 170 वीकली उड़ानें बहाल करेगा।
  • ब्रिटिश वर्जिन अटलांटिक की 1 जून से लंदन-दिल्ली की दूसरी दैनिक उड़ान।
  • थाई एयरवेज गर्मियों में भारत के लिए 35 वीकली उड़ानें शुरू करेगा।
  • अमेरिकन एयरलाइंस साल के अंत में सिएटल-बेंगलुरु उड़ान शुरू करेगी। फिनएयर 3 नई वीकली उड़ान शुरू करेगी।
  • जर्मनी की लुफ्थांसा की 29 अप्रैल से चेन्नई-फ्रैंकफर्ट की हफ्ते में 3 उड़ानें।
  • दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. ने उम्मीद जताई है कि 60 से ज्यादा शहरों के लिए कनेक्टिविटी शुरू हो जाएगी।
  • कोविड पूर्व दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से रोज 1.8 लाख यात्री गुजरते थे।
  • देश के सबसे व्यस्त दिल्ली एयरपोर्ट से एयर ट्रैफिक मूवमेंट इस गर्मी में 165 प्रतिदिन से बढ़कर 300 पहुंच सकता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर