Mann Ki Baat : कुछ ही देर में पीएम मोदी करेंगे ‘मन की बात’, रूस-यूक्रेन युद्ध समेत इस मुद्दे पर कर सकते हैं चर्चा
Mann Ki Baat : कुछ ही देर में पीएम मोदी करेंगे ‘मन की बात’, रूस-यूक्रेन युद्ध समेत इस मुद्दे पर कर सकते हैं चर्चा

नेशनल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देश-विदेश की जनता से अपने विचार साझा करेंगे। यह मासिक रेडियो कार्यक्रम की 87वीं कड़ी होगी।

87वीं कड़ी के मन की बात आकाशवाणी के अलावा दूरदर्शन समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनलों पर भी मन की बात का सीधा प्रसारण होगा। अगले सप्ताह से शुरू हो रहीं नवरात्रि के चलते पीएम मोदी इस बार महिला सशक्‍त‍िकरण के मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं, वहीं, रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी वह बात कर सकते हैं।

आकाशवाणी से हिंदी प्रसारण के तुरंत बाद क्षेत्रीय भाषाओं में इसका प्रसारण किया जाएगा। क्षेत्रीय भाषा में कार्यक्रम रात आठ बजे फिर सुना जा सकेगा। ‘मन की बात’ प्रधानमंत्री का वो मासिक रेडियो कार्यक्रम है, जो हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है। पीएम मोदी ने 2014 में सत्ता में आने के बाद इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जिसमें वह तमाम मुद्दों पर देश के लोगों से बात करते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net