रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे चंद्रशेखर गंगराड़े का कार्यकाल 31 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है। राजनीति के गलियारे में इस बात की चर्चा हो रही है कि गंगराड़े का कार्यकाल 3 महीने और बढ़ेगा या उनकी जगह दिनेश शर्मा को नई जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के सचिव दिनेश शर्मा 1अप्रैल से छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं। बाद में छत्तीसगढ़ की कैबिनेट उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव पद के लिए आगामी आदेश तक अनुमति दे सकती है। वैसे तो छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष को यह अधिकार है कि विधानसभा के प्रमुख सचिव को 2 वर्ष तक 6-6 माह की संविदा नियुक्ति दे सकते हैं।
प्रमुख सचिव छत्तीसगढ़ विधानसभा चंद्रशेखर गंगराड़े को वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत 6+6+6+3 कुल मिलाकर 21 महीने की संविदा नियुक्ति दे चुके हैं, फ़िलहाल वे चाहें तो गंगराड़े को 3 महीने की नियुक्ति और दे सकते हैं|
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…