रायपुर : प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने आज वीरांगना अवंतीबाई लोधी के नाम पर नारी शक्ति सम्मान की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए बताया कि यह सम्मान प्रत्येक वर्ष राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को दिया जाएगा।

दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेमेतरा जिला के संबलपुर में आयोजित अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। जहां उन्होंने इस अवसर पर वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी को नमन करते हुए स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में उनके बलिदान को याद भी किया। जिसके बाद उन्हें श्रद्धांजलि के रूप में उन्होंने इस अलंकार/ नारी सशक्तिकरण सम्मान की घोषणा की।

छत्तीसगढ़ सीएमओ ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। सीएमओ के टि्वटर हैंडल ने ट्वीट किया कि “मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीरांगना अवंती बाई लोधी जी के नाम से नारी सशक्तिकरण सम्मान की घोषणा की।प्रति वर्ष राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को दिया जाएगा सम्मान। बेमेतरा जिले में आयोजित बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने की घोषणा।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर