केंद्र ने ऑक्सफोर्ड, स्टैनफोर्ड को भारत में कैंपस खोलने की अनुमति देने के लिए उठाए कदम

नई दिल्ली। राज्यसभा से आज 72 सदस्य सेवानिवृत्त हो रहे है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा सांसदों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज जो साथी विदाई लेने वाले हैं, उनसे हम सब जो भी सीखे हैं। आज हम भी संकल्प करें कि उसमें से जो भी उत्तम और सर्वश्रेष्ठ हैं, उसको आगे बढ़ाने में इस सदन की पवित्र जगह का हम जरुर उपयोग करेंगे। जो देश की समृद्धि में काम आएगा।

हमारे राज्यसभा सदस्यों के पास काफी अनुभव है, कई बार अनुभव की ताकत अकादमिक ज्ञान से ज्यादा होती है। मैं मेवानिवृत होने वाले सदस्यों से कहना चाहता हूँ कि वे ‘फिर आएं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अनुभव से जो हासिल हुआ है, उसमें समस्याओं के समाधान के लिए सरल उपाय होते हैं। अनुभव का मिश्रण होने के कारण गलतियां कम से कम होती हैं। अनुभव का अपना एक महत्व होता है. जब ऐसे अनुभवी साथी सदन से जाते हैं तो बहुत बड़ी कमी सदन को, राष्ट्र को होती। प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में कहा कि ये आज़ादी का अमृत महोत्सव है। हमारे महापुरुषों ने देश के लिए बहुत कुछ दिया, अब देने की जिम्मेदारी हमारी है। अब आप खुले मन से एक बड़े मंच पर जाकर आज़ादी के अमृत महोत्सव के पर्व को माध्यम बनाकर प्रेरित करने में योगदान कर सकते हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर