Raipur News: आज बकाया संपत्तिकर जमा करने का अंतिम मौका, इसके बाद निगम वसूल करेगी जुर्माना
Raipur News: आज बकाया संपत्तिकर जमा करने का अंतिम मौका, इसके बाद निगम वसूल करेगी जुर्माना

रायपुर। आज गुरुवार को शहर के रहवासियों के लिए बकाया संपत्तिकर जमा करने का अंतिम मौका है। इसके बाद नगर निगम छह फीसद जुर्माना वसूल करेगा। नगर निगम मुख्यालय समेत जोन कार्यालयों में शिविर लगाकर करों की वसूली की जा रही है।

अधिकारियों का कहना है कि 29 मार्च तक 155 करोड़ का राजस्व प्राप्त हो चुका है। वही कयास लगाया जा रहा है कि दो दिनों में 10 से 20 करोड़ रुपए राजस्व और प्राप्त होने की उम्मीद है।

जिन लोगों ने अभी तक संपत्ति कर जमा नहीं किया है, वे 31 मार्च से पहले निकटवर्ती जोनों में कर सकते हैं। बकाया कर जमा करते समय किसी प्रकार की असुविधा ना हो। इसके लिए निगम आयुक्त प्रभात मलिक ने सुबह से लेकर रात में अंतिम कर दाता के आने तक राजस्व कर्मियों को अपने-अपने जोन कार्यालयों में ही मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net