"कोरोना-मुक्त" हुआ केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी, नहीं मिले एक भी कोरोना संक्रमित मरीज
"कोरोना-मुक्त" हुआ केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी, नहीं मिले एक भी कोरोना संक्रमित मरीज

टीआरपी डेस्क। पुडुचेरी में कोरोना का एक भी उपचाराधीन मरीज नहीं है और केन्द्र शासित प्रदेश अब कोरोना मुक्त’ हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक जी. श्रीरामुलु ने बताया कि आज पिछले 24 घंटे में पुडुचेरी, कराइकल, यानम और माहे जिले में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोई नया मामला सामने नहीं आया और एकमात्र उपचाराधीन मरीज के ठीक होने के बाद अब केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण का एक भी सक्रिय मामला नहीं है।

इसके आलावा उन्होंने कहा कि, हम कह सकते हैं कि पुडुचेरी अब कोरोना मुक्त है। निदेशक ने एक पत्रकार वार्ता में बताया कि पिछले 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग ने 212 नमूनों की कोरोना संबंधी जांच की, जिसमें से एक भी संक्रमित नहीं पाया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर