Sports Desk : आईपीएल 2022 के आठवें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स टीम में आने आमने-सामने हैं। मैच के पहले KKR ने टॉस जीतकर मुकाबले में पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। अब यहां से PBKS टीम एक बड़ा स्कोर करने की ओर देखेगी। लेकिन इसके साथ ही विरोधी पक्ष को कम स्कोर पर रोकना और अपने स्कोर को डिफेंड करना भी बहुत आवश्यक होगा। क्योंकि पिछले मैचों में हमने देखा कि बड़े से बड़े स्कोर भी डिफेंड करना इस सीरीज में काफी कठिन हो रहा है।

पंजाब की टीम ने अपने पहले मुकाबले में बेंगलूर के खिलाफ 200 से ज्यादा रनों का टारगेट चेज़ कर लिया था। ऐसे में टीम का आत्मविश्वास अभी बहुँत है। इसके साथ ही पंजाब के लिए अच्छी खबर यह है कि कगिसो रबाडा भी टीम में लौट आए हैं। दूसरी और कोलकाता को पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ जीत मिली थी और आरसीबी के खिलाफ दूसरा मुकाबला कोलकाता ने बहुत कम अंतर से गँवा दिया था।
Kolkata Knight Riders Playing-XI
Punjab Kings Playing-XI
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…