रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज रायपुर प्रेस क्लब में “प्रेस से मिलिए” कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दूसरी पार्टी ज्वाइन करने के हालात को लेकर कहा कि कांग्रेस के बाहर सोचना मेरे लिए इम्पॉसिबल है। वैचारिक रूप से मेरे कदम कदम पर बीजेपी से मतभेद रहे हैं। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा – बीजेपी में सीएम बनने का स्कोप नहीं हैं। मेरी परिवार की पांच पीढ़ियां कांग्रेस से जुड़ी हुई हैं और मैं भी कांग्रेस के प्रति निष्ठावान हूं।

‘आप’ ने किया था संपर्क
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने को लेकर सिंहदेव ने कहा कि आप पार्टी के लोगों ने उनसे संपर्क किया था, लेकिन अभी ‘आप’ की स्थिती छत्तीसगढ़ में वैसी नहीं है, जैसा पंजाब या दिल्ली में है। ऐसे में ‘आप’ में जाने का सवाल ही नहीं हैं।
देखिये VIDEO :
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…