बिलासपुर : बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर और रायपुर जोन के अंतर्गत चलने वाली 8 लोकल ट्रेनों को अप्रैल माह में रद्द करने का फैसला किया गया है। यह ट्रेनें बिलासपुर रेलवे जोन के अंतर अलग-अलग मार्गो में चलती हैं। यह ट्रेनें एक से 30 अप्रैल तक अलग-अलग तारीखों में रद्द होंगी। इन ट्रेनों में बिलासपुर-रायगढ़, बिलासपुर-शहडोल, रायपुर-डोंगरगढ़, डोंगरगढ़-बिलासपुर जैसी लोकल ट्रेनें भी शामिल हैं, जिनमें प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री यात्रा करते हैं।

ये हैं रद्द ट्रेनें

  1. 01 से 30 अप्रैल – गाडी संख्या 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू
  2. 01 से 30 अप्रैल – गाडी संख्या 08737 रायगढ़-बिलासपुर मेमू
  3. 01 से 30 अप्रैल – गाडी संख्या 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू
  4. 01 से 30 अप्रैल – गाडी संख्या 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू
  5. 10 से 30 अप्रैल – गाडी संख्या 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू
  6. 10 से 30 अप्रैल – गाडी संख्या 08706 डोंगरगढ़-बिलासपुर मेमू
  7. 10 से 30 अप्रैल – गाडी संख्या 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू
  8. 11 अप्रैल से 1 मई – गाडी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू

तीसरी और चौथी लाइन में होगा काम

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर-झारसुगुड़ा और बिलासपुर-कटनी के साथ रायपुर-नागपुर रूट पर पर अलग-अलग सेक्शन में दूसरी, तीसरी और चौथी लाइन का मरम्मत किया जाना है। इसके अलावा इन रूटों में कुछ अन्य निर्माण कार्य भी होने प्रस्तावित हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए इन रूटो में लोकल ट्रेनों को रद्द किया गया है।

लम्बी दूरी की ट्रेनें नहीं होंगी प्रभावित

हालांकि यात्रियों को अधिक परेशानी ना हो इसलिए लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे लोकल ट्रेनों के यात्री इन लंबी दूरी की गाड़ियों से अपने गंतव्य तक जा सकते हैं। रेलवे का दावा है कि विस्तार व निर्माण कार्य पूरा होने से यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी। 1 से 30 अप्रैल के दौरान रद्द रहने वाली ट्रेनों के कारण यात्रियों को होने वाली असुविधा पर रेलवे ने खेद भी जताया है और साथ ही सुविधा को पुनः दुरुस्त करने की बात भी कही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर