इस्लामाबाद/लंदन। भारत के दो पड़ोसी पाकिस्तान और श्रीलंका उथल-पुथल भरे दौर में हैं। नए पाकिस्तान का वादा करके सत्ता में आए इमरान खान का सियासी भविष्य आज तय होगा।


संसद में उनकी सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। इसमें सरकार का गिरना तय है। इससे एक दिन पहले इमरान ने कहा कि मैं मुल्क को खुशखबरी देने जा रहा हूं। रविवार के लिए मेरे पास एक से ज्यादा प्लान हैं। उन्होंने विपक्ष के विरोध में लोगों से इस्लामाबाद आने के लिए कहा है।
इधर लंदन में पाकिस्तान के पू़र्व पीएम नवाज शरीफ पर हमला हुआ है। अज्ञात शख्स ने नवाज के ऑफिस के सामने उन पर फोन फेंक दिया। इसमें उनका बॉडीगार्ड घायल हो गया है। माना जा रहा है कि हमला करने वाला आरोपी PTI समर्थक है।