मुख्यमंत्री की स्कूलों की मरम्मत के लिए बड़ी घोषणा
File Photo

बस्तर : जिले के ओबीसी वर्ग के लोगों ने सीएम भूपेश बघेल की सभा का बहिष्कार कर दिया है। दरअसल प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पिछड़ा वर्ग की दो महत्वपूर्ण मांगे पूरी ना होने के कारण कुछ ही मिनटों में हजारों लोगों ने अपनी कुर्सियां खाली कर दीं। यह मांगे हैं 27% आरक्षण और बस्तर के पेसा कानून में सदस्यता देने की। मुख्यमंत्री ने कहा है कि भ्रम की स्थिति पैदा हुई है मुख्यमंत्री ने 50 लाख रुपए की लागत से पिछड़ा समाज भवन बस्तर में बनाने की घोषणा की थी। जिसे समाज ने ग्रहण करने से इंकार कर दिया।

सीएम के बस्तर दौरे का दूसरा दिन

सीएम भूपेश बघेल इन दिनों बस्तर के दौरे पर हैं। आज बस्तर दौरे का दूसरा दिन है। इस दौरान उन्होंने दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की, जिसके बाद जगदलपुर में आयोजित एक सम्मान समारोह में भी शामिल हुए। इस दौरान पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली से प्रसन्न बस्तर के शिक्षक संघ ने सीएम बघेल का आभार जताया और सदस्यों ने सीएम बघेल को मिठाइयों से तोला। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में शिक्षकों ने भूपेश है तो भरोसा है के नारे भी लगाए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर