बड़ी खबर: कालीचरण 95 दिन बाद जेल से रिहा, चामुंडा मंदिर के बाद, आकाशवाणी चौक स्थित काली मंदिर में टेका मत्था

रायपुर। रायपुर में हुई धर्म संसद में महात्मा गांधी पर अशोभनीय टिप्पणी के मामले में 95 दिनों से जेल में बंद कालीचरण सोमवार को रिहा हो गए हैं। उनकी रिहाई की खबर मिलते ही कालीचरण के समर्थक जेल परिसर में जमा हो गए। जेल से रिहा होने के बाद कालीचरण सबसे पहले काली मंदिर में माथा टेकने पहुंचे हैं।

बता दें कि कालीचरण पिछले 95 दिनों से रायपुर जेल में बंद थे। बीते दो दिनों से उनकी रिहाई टल रही थी. कागजों की तकनीकी के कारण रविवार को उनकी रिहाई नहीं हो पाई थी। इसके बाद सोमवार को कालीचरण को रायपुर जेल से रिहा कर दिया गया है।

जेल के बाहर बड़ी संख्या में कालीचरण के समर्थक मौजूद हैं, जेल से निकलने के बाद कालीचरण ने सीधा आकाशवाणी स्थित काली मंदिर का रुख किया। कालीचरण ने मां काली के दरबार में माथा टेका, इसके बाद नीलकंठश्वर धाम पहुंचे। जहां बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन के नेताओं ने उनका स्वागत किया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर