इस जिले में एक ही दिन 14 पुलिस कर्मी लाइन अटैच, आखिर क्या है इसकी वजह..?
इस जिले में एक ही दिन 14 पुलिस कर्मी लाइन अटैच, आखिर क्या है इसकी वजह..?

दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी एन मीणा ने आज एक साथ जिले के 14 पुलिस कर्मियों को सीधे लाइन अटैच कर दिया है। इनमे एक सब इंस्पेक्टर, 3 हेड कांस्टेबल और 10 कांस्टेबल शामिल हैं। इस कार्रवाई को लेकर दुर्ग जिले में जमकर चर्चा हो रही है और लोग यह सवाल कर रहे हैं कि इस तरह एक साथ अलग-अलग थानों से इतने स्टाफ को सीधे लाइन क्यों भेजा गया ?


सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि महादेव बुक के नाम पर चल रहे ऑनलाइन सट्टे के कारोबार के भंडाफोड़ के बाद पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। सट्टे के इस कारोबार से कनेक्शन निकलने के बाद इन कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बात सामने आ रही है। आज जिन्हें लाइन अटैच किया गया है, उनमे दुर्ग जिले के थाना पुलगांव में पदस्थ रहे उप निरीक्षक दुलेश्वर चंद्रवंशी सहित अन्य पुलिस कर्मी हैं जिनकी सूची पर जरा नजर डालिये :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net