TRP डेस्क : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को देश विरोधी यूट्यूब चैनलों पर बड़ी कार्यवाही की है। मंत्रालय ने देश में चलने वाले 22 यूट्यूब चैनलों को भारत में प्रतिबंधित कर दिया। इनमें पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले चार यूट्यूब चैनल के नाम भी शामिल हैं। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि इन चैनलों के माध्यम से भारत के बारे में गलत एवं झूठी सूचनाएं फैलाई जा रही थी जिन्हें रोकने के लिए इस प्रकार की कार्यवाही की गई है।

मंत्रालय ने यह भी बताया कि भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशों से रिश्ते व लोक आदेश के बारे में झूठी जानकारी इन चैनलों के माध्यम से दी जा रही थी। 22 यूट्यूब चैनल के अलावा सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 3 ट्विटर अकाउंट एक फेसबुक और एक वेबसाइट को भी भारत में प्रतिबंधित कर दिया है।

देखें सूची :-

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर