न्यूज डेस्क। चलती ओवरलोड बस में करंट दौड़ने से दो सगे भाइयों सहित 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जान बचाने के लिए कई लोग बस से कूद गए। हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। रोड पर बिजली के लटकते तारों की चपेट में आने से हादसा हुआ। काफी संख्या में लोग छत पर भी बैठे थे। हादसा जैसलमेर में पोलजी की डेयरी गांव के पास मंगलवार को हुआ।

खींया और खुईयाला गांव के लोगों ने एक निजी बस किराए पर ली थी। बस से संत सदाराम के मेले में दर्शन करने गए थे। लौटते समय ओवरलोड बस में कुछ लोग बस की छत पर बैठे थे। बस की छत पर बैठे लोग सड़क पर लटके तारों के संपर्क में आ गए और करंट लगने से झुलस गए। कुछ लोग बस से कूदने पर घायल हो गए।
हादसे में राणाराम (60), नारायणा राम (55) पुत्र किरता राम खींया और पदमाराम करणा (42) की मौके पर ही मौत हो गई। प्रभु राम (30) निवासी नग्गा गंभीर घायल हो गया, उसे जोधपुर रेफर किया गया।
चिल्लाने की आवाज पर आस-पास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। SP भंवर सिंह ने बताया कि घायलों को जवाहिर हॉस्पिटल लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। एक की गम्भीर हालत को देखते हुए जोधपुर रेफर किया गया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…