पेट्रोल-डीजल की बढ़ रही कीमतों से मिल सकती है कुछ राहत, सरकार ने बनाई ये योजना

नेशनल डेस्क। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। आज 15 दिन में 13वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। इस तरह से दो हफ्तों में ईंधन 9.20 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है।

एक तरफ जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में कमी आ रही है और यह घटकर करीब 100 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गया है, तो वहीं दूसरी तरफ इसकी कीमतों में इजाफा से आम जनता को महंगाई का झटका लगता दिख रहा है।

बता दें पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर से दोनों के दाम में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 104.61 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.87 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 84 पैसे की वृद्धि के साथ 119.67 रुपए प्रति लीटर और 85 पैसे की प्रति लीटर की वृद्धि के साथ डीजल की कीमत 103.92 रुपए है।

चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 77 पैसे की वृद्धि हुई है। यहां पेट्रोल 110.11 रुपए प्रति लीटर और डीजल 100.19 रुपए प्रति लीटर में है। कोलकत्ता में पेट्रोल 83 पैसे की वृद्धि के साथ 114.28 रुपए और डीजल 80 पैसे की वृद्धि के साथ 99.02 रुपए प्रति लीटर में है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net