टीआरपी डेस्क। देश में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1033 नए केस सामने आए हैं और 43 लोगों की मौत हो गई। जबकि कल कोरोना से 71 लोगों की मौत हुई थी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 11 हजार 639 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 530 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 97 हजार 567 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में अबतक कोरोना से 4 करोड़ 30 लाख 31 हजार 958 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…