रायपुर। काफी लंबे इंतजार के बाद राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड में नए सदस्यों की नियुक्तियां की है। एक IAS अधिकारी समेत पांच लोगों को सदस्य बनाया गया है। इनमें से चार सदस्य समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में से हैं। इन्हीं के बीच से अध्यक्ष का चुनाव होगा।
छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड में जिन नए सदस्यों की नियुक्ति की गई है, उनमें पूर्व विधायक इमरान मेमन, अधिवक्ता फैजल रिजवी, रिटायर्ड जस्टिस गुलाम मिन्हाजुद्दीन, मोहम्मद फिरोज खान और IAS अधिकारी इफ्फत आरा शामिल हैं। चर्चा यह है कि जस्टिस मिन्हाजुद्दीन को बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष मनोनीत किया जा सकता है। देखिये शासन द्वारा जारी अधिसूचना की प्रति :
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…