Sports Desk : IPL के 15वें सीजन का 16वां मुकाबला आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। जहां एक तरफ PBKS ने 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं तो वहीं, GT अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी है। आज दोनों ही टीमें जित के लिए पूरा ज़ोर लगाती दिखेंगी।गुजरात की टीम जीत की हैट्रिक लगाते हुए विजय अभियान को जारी रखना चाहेगी तो वहीं पंजाब की टीम विजय जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष चार में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहेगी।हार्दिक की अगुवाई में राशिद खान जैसे स्पिनर की मौजूदगी से टीम का आक्रमण और मजबूत हो रहा है।Gujarat Titans टीम की कमजोर कड़ी बल्लेबाजी है, जहां शुभमन गिल और पंड्या को छोड़कर कोई और रन नहीं बना पा रहा है। वहीं पंजाब के लिए अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान अग्रवाल ने अभी तक महत्वपूर्ण योगदान नहीं दिया है।

https://twitter.com/PunjabKingsIPL/status/1512281470890565639?s=20&t=bnB-U7QVGTxp_ImH-Zgy0Q

शमी और फर्ग्यूसन ने दी है Gujarat Titans को मज़बूती

आईपीएल के मौजूदा सत्र के शुरुआती दो सप्ताह में मोहम्मद शमी और फर्ग्यूसन की तेज गेंदबाजी की जोड़ी सबसे कारगर साबित हुई है। Gujarat Titans के कप्तान हार्दिक पंड्या फिर से पूरे दमखम के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं और उनकी गेंदों की गति 140 तक पहुंच रही है।

PBKS की संभावित प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टन, जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह।

https://twitter.com/PunjabKingsIPL/status/1512113583886196747?s=20&t=bnB-U7QVGTxp_ImH-Zgy0Q

Gujarat Titans की संभावित प्लेइंग इलेवन

मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, वरुण आरोन, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी।

https://twitter.com/gujarat_titans/status/1512066908547215360?s=20&t=bnB-U7QVGTxp_ImH-Zgy0Q

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर