नींबू को लगी महंगाई की नजर, 1 लीटर पेट्रोल के बराबर हुई सैकड़ा नींबू की कीमत

रायपुर। गर्मियों के दिनों में लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए नींबू पानी खूब पसंद करते है। मगर इस वार्ष नींबू ने लोगों की प्यास को ही मार दिया है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो नींबू की कीमत 15-20 रुपए है। छोटे दुकानदारों ने नींबू रखना बंद कर दिया है।

महंगाई का आलम यह है कि सैकड़ा नींबू की कीमत 1 लीटर पेट्रोल-डीजल की कीमत से भी ज्यादा है। बता दें कि राजधानी में पेट्रोल की कीमत 112 रुपए/लीटर है। वहीं नींबू 750-1000 रुपए सैकड़ा के हिसाब से बाजार में बीक रहा है। यहां बताना जरूरी है कि नींबू की कीमते थोक बाजार में 15 रुपए प्रति 2 नग है। एक महीना पहले तक नींबू 400 रुपए में 100 मिल जाते थे।

घटी नींबू की आवक

दरअसल, रायपुर में नवरात्रि में नींबू की डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे समय में छत्तीसगढ़ में नींबू की सप्लाई कम हो गई है। रायपुर के सब्जी मंडी के व्यापारियों को कहना है कि आंध्रप्रदेश से नींबू की आवक होती थी। लेकिन पिछले 15 दिनों से नींबू की सप्लाई प्रभावित हो रही है। हालत ये है कि राज्य में 70 प्रतिशत तक नींबू की आवक प्रभावित हुई है। मंड़ी में पहले 3 ट्रक नींबू आते थे, जो अब केवल 1 ट्रक नींबू आ रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर