image source : google

उज्जैन : सीएम शिवराज सिंह ने 2 अप्रैल को उज्जैन में कहा था कि उज्जैन के सभी होटल और रिसोर्ट के नाम हिन्दी में लिखे जाने चाहिए। धार्मिक शहर में हजारों लोग दुनिया भर से आते है लेकिन होटल के नाम सिर्फ इंग्लिश में लिखें है। सभी को हिंदी में भी नाम लिखना चाहिए। सीएम के आदेश पर अमल करने के लिए शनिवार को कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में उज्जैन के होटल एवं रिसोर्ट मालिक एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। उज्जैन के गौरव को बढ़ाने के लिए सभी होटल एवम रिसॉर्ट्स के नाम हिंदी में भी लिखने की अपील पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में होटल एवं रिजॉर्ट एसोसिएशन ने निर्णय लेते हुए कलेक्टर को आश्वस्त किया कि आगामी 1 माह के समय में सभी होटल एंड रिसोर्ट में अंग्रेजी के साथ साथ हिंदी में भी नाम लिख दिया जाएगा।

बैठक में कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी के प्रथम एवं द्वितीय चरण के तहत किए जा रहे कार्य की विस्तार से जानकारी दी और बताया कि यह कार्य पूरा होने के बाद किस तरह से उज्जैन के धार्मिक पर्यटन में वृद्धि होगी। कलेक्टर ने बताया कि स्मार्ट सिटी के प्रथम एवं द्वितीय चरण के कार्यों के साथ-साथ लेजर शो एवं म्यूजिकल फाउंटेन भी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर