धमतरी : प्रदेश के धमतरी जिले स्थित रिजर्व फॉरेस्ट में हाथी ने दो लोगों को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है। इन दोनों मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। जिनके लाशें पाइकभाठा के पास जंगल में मिली थीं। घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है। वन विभाग को इस घटना की सूचना दे दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला सिहावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत है। जहां कुछ महिलाएं जंगल की ओर लकड़ी लेने गई थीं। तभी अचानक एक हाथी महिलाओं को दौड़ाने लगा जिससे महिलाएं वहां से जान बचाकर भागने लगीं। लेकिन एक महिला हाथी से बच नहीं पाई, हाथी ने उसे कुचल कर मार डाला। मृतक महिला की पहचान 45 वर्षीय भूमिका के रूप में हुई है जो पाइकभाठा की निवासी थी।
इसके साथ ही इसी क्षेत्र में जंगल में एक पुरुष की लाश भी मिली। इस घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बीती रात पावद्वार के डैम के पास एक हाथी को घूमते हुए पाया गया था। इसलिए ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पुरुष की मौत भी हाथी के द्वारा कुचले जाने से ही हुई है।
बता दें कि इन दिनों धमतरी के कई क्षेत्रों में हाथियों का दल इधर-उधर घूम रहा है। धमतरी रेंज में भी हाथी का दल विश्रामपुरी के आसपास देखा गया था और इससे पहले सोरम के पास एक युवक की मौत हुई थी जिसके बाद हाथी के द्वारा कुचले जाने की आशंका जताई गई थी। इस मामले का भी खुलासा अब तक नहीं हो पाया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…