रायपुर : छत्तीसगढ़ व्यापमं ने महाविद्यालयों में विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की परीक्षा के लिए संभावित तिथियों की घोषणा कर दी है। जारी सूचना के अनुसार 22 मई को PET और PPHT प्रवेश परीक्षा से व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षाओं का दौर शुरू होगा।

ये हैं परीक्षाओं की तिथि

  • PET22 – 22 MAY 2022
  • PPHT22 – 22 MAY 2022
  • Pre. MCA22 – 29 MAY 2022
  • PPT22 – 29 MAY 2022
  • PAT22 – 05 JUNE 2022
  • PVPT22 – 05 JUNE 2022
  • Pre. B.Ed. 22 – 12 JUNE 2022
  • Pre. D.El.Ed.22 – 12 JUNE 2022
  • Pre. B.A.B.Ed.22 – 19 JUNE 2022
  • Pre. B.Sc.B.Ed.22 – 19 JUNE 2022

आवेदन की तिथि बाद में होगी घोषित

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के नियंत्रक डॉ सुधीर ने बताया कि आवश्यक पाठ्यक्रमों में प्रवेश को लेकर विभागों से मिले प्रस्ताव के आधार पर प्रवेश परीक्षाओं की संभावित तिथि जारी की गई है। परीक्षाओं के लिए आवेदन की तिथि तथा आवेदन के संबंध में दिशानिर्देश अलग से जारी होंगे।

प्रदेश के मूल निवासियों के लिए निःशुल्क होगी परीक्षा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की थी कि व्यापमं और पीएस सी की परीक्षाओं में छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को किसी भी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा। इस विषय में व्यापमं के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ से बाहर के राज्यों के निवासियों से नियमानुसार शुल्क लिया जाएगा। परीक्षा फॉर्म भरने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश बाद में जारी की जाएंगे। जिसमें इन सभी बातों की विस्तृत जानकारी होगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर