दुर्ग : रेलवे प्रशासन के द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के काम को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में प्रयागराज रेल मंडल के अंतर्गत कानपुर और टूंडला सेक्शन में आवश्यक काम किया जाना है। जिस के कारण छत्तीसगढ़ से चलने वाले भी कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। इसके तहत एक ऐसी ट्रेन जो सप्ताह में दो बार दुर्ग से रवाना होती हैं और एक दुर्ग तक आने वाली ट्रेन को रद्द किया गया है और इसके साथ ही एक ट्रेन के समय में बदलाव किया गया।

रद्द होने वाली गाडियां:-

  1. दिनांक 10 अप्रैल एवं 12 अप्रैल, 2022 को दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग–कानपुर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा।
  2. दिनांक 11 अप्रैल एवं 13 अप्रैल, 2022 को कानपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 18204 कानपुर–दुर्ग एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा।

देरी से रवाना होने वाली गाड़ी

  1. दिनांक 11 अप्रैल 2022 को गाडी संख्या 12535 लखनऊ -रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस लखनऊ से 01 घंटे देरी से रवाना होगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर