शाहरुख, सलमान और आमिर की 5 फिल्मों पर भारी पड़ी एक फिल्म, हजार करोड़ के क्लब में हुई शामिल

बॉलीवुड डेस्क। भारत ही नहीं दुनिया भर में एक फिल्म धूम मचा रही है। इस फिल्म के सामने बॉलीवुड के सुपरहिट 3 खान शाहरुख, सलमान और आमिर की 5 फिल्में पानी भरती नजर आ रही है।

बता दें कि कुछ दिन पहले बॉक्स ऑफिस पर कहर बरपाने वाली साउथ की फिल्म पुष्पा के बाद इन दिनों हर ओर ‘आरआरआर’ का जलवा है। इस फिल्म को राजामौली ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में राम चरण और एनटीआर जूनियर लीड रोल में हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में 1,000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

अगर हम बॉलीवुड के तीन खान सलमान, आमिर और शाहरुख आखिरी पांच फिल्मों की कुल कमाई भी आरआर के सामने फीकी है। राजामौली एकमात्र भारतीय डायरेक्टर बन गए हैं जिन्होंने बैक टू बैक 1,000 करोड़ रुपये की फिल्में दी हैं। इससे पहले उनकी बाहुबली 2 ने भी एक हजार करोड़ की कमाई की थी।

सलमान खान की तीन फिल्मों की बात करें तो इसमें ‘भारत (2019)’ ने 209 करोड़ रुपये की कमाई की थी जबकि ‘दबंग 3 (2019)’ बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये ही कमा सकी। वहीं हाल ही में आई ‘अंतिम (2021)’ बॉक्स ऑफिस पर लगभग 39 करोड़ रुपये कमा सकी। जबकि आमिर खान की आखिरी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां (2018)’ ने 151 करोड़ रुपये कमाए थे।

https://twitter.com/BaahubaliMovie/status/861103012512751616?s=20&t=o0U70zE2G7BC6UEkyQYNvw

शाहरुख खान की आखिरी रिलीज फिल्म ‘जीरो (2018)’ थी, फिल्म ने 98 करोड़ रुपये कमाए थे। इन पांच फिल्मों का टोटल किया जाए तो इनकी कुल कमाई 647 करोड़ रुपये बैठता है। इस तरह यह पांच फिल्में मिलकर भी बाहुबली डायरेक्टर की एक फिल्म आरआरआर का मुकाबला नहीं कर पाती हैं। इस हफ्ते यश की ‘केजीएफ 2’ रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर भी फैन्स में जबरदस्त क्रेज है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर