नेशनल डेस्क। भारत में कोरोना का आंकड़ा पिछले कुछ दिनों से 1000 के आसपास ही नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,054 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में कोविड-19 के 1,054 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,35,271 हो गई।

वहीं, इलाज करा रहे मरीजों की संख्याघटकर 11,132 तक रह गई है। यह निश्चित तौर पर राहत की बात है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण से मौत के 29 और मामले सामने आने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,21,685 हो गई है।
जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 11,132 है, जो कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 233 की कमी दर्ज की गई।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…