राजनांदगांव। खैरागढ़ उपचुनाव के लिए मतदान जोर-शोर से मतदान चल रहा है। इस बीच खैरागढ़ सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों ने अपने केंद्रों में पहुंचकर मतदान किया। कांग्रेस की प्रत्याशी यशोदा वर्मा ने खैरागढ़ के देवारीभाट मतदान केंद्र में वोट डाला, जबकि भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल ने घिरघौली गांव के मतदान केंद्र में मतदान किया।

गौरतलब है कि खैरागढ़ के 291 मतदान केंद्रों में मतदान हो रहा है। उपचुनाव के लिए कुल 2 लाख 12 हजार मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 5 हजार महिला और एक लाख 6 हजार पुरुष मतदाता हैं। वहीं, संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 86 है, जबकि 53 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं। सुरक्षा के लिहाज से और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बल की 22 कंपनियां तैनात की गई हैं। कुल एक हजार एक सौ 64 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यहां अब तक 65.68 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें महिला मतदाताओं ने 66.33 प्रतिशत मतदान किया है तो वहीं पुरूष मतदाता ने 65.04 प्रतिशत मतदान किया है.
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…