रायपुर: छत्तीसगढ़ बिजली नियामक आयोग ने बिजली की नई दरें घोषित कर दी हैं जिसके बाद छत्तीसगढ़ में बिजली की प्रति यूनिट दर में वृद्धि हो गयी है। बिजली की नवीन दरों की सुचना छत्तीसगढ़ बिजली नियामक आयोग के चेयरमैन हेमंत वर्मा ने प्रेस वार्ता में दी, जिसमे उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में घरेलू बिजली की दरों में 10 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है, वहीं उद्योगों के लिए बिजली की दर में 15 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है। इसके अलावा स्टील उद्योगों की दरों में 5 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गयी है।

आपको बता दें कि बिजली की ये नवीन दरें 1 अप्रैल से ही लागू की जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर