भगवंत मान

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने केंद्र सरकार की शर्त को मानते हुए आज ग्रामीण विकास एक्ट में संशोधन किया है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक में फैसले लिए गए कि केंद्र की शर्त अनुसार आर.डी.एफ. का पैसा अब सिर्फ ग्रामीण विकास के लिए ही इस्तेमाल किया जाएगा।

दरअसल केंद्र सरकार आर. डी. एफ. के द्वारा राज्य सरकार को 1100 करोड़ रुपए का फंड जारी करती है, जिसको केंद्र सरकार ने यह कह कर रोक दिया था कि यह फंड गांवों के विकास पर ख़र्च करने की बजाए सरकार अन्य वायदों की पूर्ति के लिए इस्तेमाल कर देती है। लिहाज़ा जब तक इसमें संशोधन नहीं की जाती तब तक यह फंड जारी नहीं होगा, जिससे कुछ आज मान सरकार ने इसमें संशोधन करने वाले अध्‍यादेश को मंज़ूरी दे दी है।

अब रूरल डवलपमेंट फंड के तहत जारी होने वाला पैसा सिर्फ़ गांवों के विकास पर ही खर्च किया जाएगा।अब सीधे तौर पर कहा जा सकता है कि पंजाब सरकार ने केंद्र की शर्त मानते इसमें संशोधन कर दिया है। इसके साथ ही राज्य सरकार के इस फ़ैसले को पंजाब के गांवों के लिए एक बड़ी राहत के तौर पर भी देखा जा रहा है क्योंकि आर. डी.एफ. का जो पैसा पहले सरकार ओर स्कीम पर ख़र्च कर देती थी, अब वह गांवों के विकास पर ही ख़र्च होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर