Corona Update : फिर डराने लगा कोरोना का खतरा! 24 घंटे में 4,270 नए केस दर्ज, एक्टिव मामले 24 हजार के पार
Corona Update : फिर डराने लगा कोरोना का खतरा! 24 घंटे में 4,270 नए केस दर्ज, एक्टिव मामले 24 हजार के पार

नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने के बाद अब देश में कोरोना वायरस के चौथी लहर की एंट्री की आशंका जताई जा रही है। दरअसल देश के कई राज्यो में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं।

एक हफ्ते में गुजरात में 89%, हरियाणा में 50% और दिल्ली में 26% तक मामले बढ़ चुके हैं। दिल्ली NCR के 4 स्कूलों से 19 कोविड के मामले सामने आए हैं। इनमें 3 टीचर्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है। कुछ स्कूलों को बंद कर दिया गया। स्कूलों को सैनिटाइज करके स्टाफ और स्टूडेंट्स का रैपिड टेस्ट किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपका बच्चा ऑफलाइन क्लासेस अटेंड करने के लिए घर से स्कूल तक जाता है तो माता-पिता और स्कूल मैनेजमेंट को किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।

स्कूल हर शिफ्ट के बाद इन जगहों को सैनिटाइज करवाए

  • प्ले ग्राउंड, लाइब्रेरी, लैब, जिम, कॉरिडोर और टॉयलेट।
  • क्लासरूम के दरवाजे, स्विच बोर्ड, ब्लैकबोर्ड और बेंच।
  • हाइजीन नियमों को नोटिस बोर्ड पर डिस्प्ले करे।
  • क्लासरूम, लाइब्रेरी और स्टाफ रूम हवादार रखे।
  • स्कूल में जगह-जगह हैंड वॉश स्टेशन लगाए जाएं।
  • एक ‘सिक रूम’ बनाएं, जिसमें बेसिक दवाइयां रहें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर