जशपुर। यहां तेज रफ़्तार कार बेकाबू होकर सड़क के किनारे पुलिया की रेलिंग से टकरा गई। इस घटना के बाद कार पर सवार दो घायलों को ग्रामीणों की मदद से सिविल अस्पताल, पत्थलगांव में भर्ती कराया गया। यहाँ डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। अंबिकापुर निवासी मृतक रितेश वर्मा पत्रकारिता के साथ ही वकालत भी कर रहे थे। पूर्व में वे पत्रिका, दैनिक भास्कर में पत्रकार के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पत्थलगांव थानाक्षेत्र के किलकिला से सटे तालगांव के पास यह घटना घटी। जानकारी के मुताबिक तालगांव रायगढ़ जिले के अंतर्गत आता है।


बताया जा रहा है कि रितेश वर्मा पूजा करने के लिए किलकिलाधाम निकले थे। 55 वर्षीय रितेश वर्मा की कार पत्थलगांव आते वक्त संकरी पुलिया के पास डिवाइडर से टकरा गयी। हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे, जिसमें एक की हालत गंभीर है। इस हादसे के बाद रितेश वर्मा के गृहनगर और पत्रकार तथा अधिवक्ता जगत में शोक का माहौल है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…