TRP डेस्क : भारतीय रेल 16 अप्रैल 2022 से अपनी स्थापना के 170वें साल में प्रवेश कर चुका है। इस अवसर को उत्सव के रुप में मनाने के लिए मध्य रेल के द्वारा मुंबई के CSMT Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) में खास लाइट एंड साउंड शो का आयोजन कर रहा है। इस आयोजन के संबंध में रेलवे ने जानकारी दी कि “भारतीय रेल 16 अप्रैल 2022 से अपने 170 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। भारत में रेलवे की पहली यात्रा को मनाने के लिए, ‘आज़ादी’ का अमृत महोत्सव’, रेलवे सप्ताह और वर्ल्ड हेरिटेज डे (18.4.2022) के उपलक्ष्य में, मध्य रेल सीएसएमटी यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट पर एक अद्वितीय लाइट और साउंड कम परफॉर्मेंस शो दिनांक 17.4.2022 को प्रस्तुत कर रहा है।”

बता दें इस लाइट एंड साउंड शो को नाट्यशास्त्र के नौ रसों वीर, श्रृंगार, करुण, हास्य, भयानक, रौद्र, वीभत्स, और अद्भुत के अधार पर तैयार किया गया है। इसका सीधा प्रसारण आज रात 8.30 बजे इस लिंक पर https://youtu.be/xPjB4D2g4zc के साथ ही फेसबुक पर देखा जा सकता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर