नारायणपुर: नारायणपुर में नक्सलियों ने नारायणपुर-ओरछा मार्ग पर रायनार के पास सड़क खोद दी और सड़क से ही डामर उखाड़कर सड़क पर ही मेड़ बना दिया। नक्सलियों ने मेड पर बैनर लगा कर बस्तर फाइटर भर्ती का विरोध किया है। इस वजह से क्षेत्र में आवागमन पूरी से तरह बंद कर दिया गया है। यात्री बसें मौके से वापस लौट गईं। मामला ओरछा थाना क्षेत्र का है। पिछले एक माह में नक्सलियों ने चार बार सड़क खोदकर मार्ग बंद किया, जो बताता है कि नक्सली इलाके में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर दहशत का माहौल बनाने का प्रयास रहे हैं। वही ग्रामीण क्षेत्रों में नक्सल मोर्चे पर तैनाती के लिए जल्द ही बस्तर फाइटर्स की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है। मई के दूसरे सप्ताह से फिजिकल टेस्ट शुरू होने की जानकारी राज्य शासन ने दी थी जिसके बाद बस्तर संभाग से लगभग 2100 पदों के लिए शासन को 53 हजार आवेदन मिले थे।

रेत खनन के विरोध में लगाई गाड़ियों में आग

वही दूसरी तरफ नक्सलियों द्वारा एक और कायरता भरी घटना की खबर आई है। नक्सलियों ने रेत खनन के विरोध में वाहनों में आग लगा दी और घटना स्थल पर पर्चा फेंक कर भाग गए। पर्चे उनके द्वारा रेट खनन का विरोध किया गया है। नक्सलियों ने रेत खनन में लगे 7 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि मिनगाचल नदी में रेत खनन चल रहा था। मामला नैमेड थाना क्षेत्र का है। SP पंकज शुक्ला ने मामले की पुष्टि की है।