Corona Update : 109 दिन बाद सामने आए 1 दिन में 12 हजार से ज्यादा केस, 11 लोगों की हुई मौत
Corona Update : 109 दिन बाद सामने आए 1 दिन में 12 हजार से ज्यादा केस, 11 लोगों की हुई मौत

नेशनल डेस्क। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 1,247 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 928 लोग डिस्चार्ज हुए और मात्र 1 लोग की कोरोना से मौत हुई है।

कोरोना वायरस संक्रमण के 1,247 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,45,527 हो गई, जबकि देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या (Corona active cases) बढ़कर 11,860 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि अब तक कोरोना महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,21,966 हो गई है।

मंत्रालय ने बताया कि देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि संक्रमण मुक्त होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,11,701 हो गई है, जबकि संक्रमण से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. मंत्रालय ने बताया कि भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 186.72 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net