रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के ट्रक ड्राइवर और थाने में घुस कर आरक्षक से मारपीट के मामले में आखिरकार विधायक प्रकाश नायक अपने आरोपी पुत्र और उसके 5 साथियों को लेकर थाने पहुंचे।

मंगलवार की सुबह विधायक ने अपने आरोपी पुत्र समेत उसके अन्य 4 साथियों को सिटी कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। सभी आरोपियों को मुलाहिजा के बाद पुलिस कोर्ट में पेश करेगी।

बता दें कि 15 अप्रैल की रात विधायक प्रकाश नायक के पुत्र रितिक नायक ने ट्रक ड्राइवर की पिटाई की। उसके बाद थाने में आरक्षक की पिटाई कर दी। लिस ने आरक्षक व ट्रक ड्राइवर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज किया था, लेकिन अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। मामले में फरार आरोपी रितिक नायक, सुयश राय, उपेन्द्र डडसेना, तरुण पटेल, राज पटेल व समीर पटेल ने मंगलवार को कोतवाली थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।

विधायक प्रकाश नायक खुद अपने बेटे रितिक नायक को सरेंडर कराने थाने लेकर पहुंचे। विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि मैंने जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने का फर्ज निभाया है। अपने बेटे को सरेंडर कराया है। उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। कानून से ऊपर कोई नहीं है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर